24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich Encounter: हिंसा में मारे गए रामगोपाल की पत्नी ने एनकाउंटर को बताया फर्जी, बोलीं- सिर्फ दिखाने के लिए…

Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पत्नी डॉली ने बहराइच पुलिस एनकाउंटर पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि आरोपियों को दिखाने के लिए ही गोली मारी गई है।

2 min read
Google source verification
Bahraich Violence

बहराइच एनकाउंटर: रामगोपाल की पत्नी डॉली मिश्रा ने वीडियो जारी कर पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है और कहा कि आरोपियों के पैर में गोली मारकर उनका फर्जी एनकाउंटर किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ित परिवार की मदद नहीं कर रही है।

डॉली मिश्रा ने एनकाउंटर को बताया फर्जी

शुक्रवार को डॉली मिश्रा ने पहली बार एनकाउंटर पर बयान देते हुए कहा कि हम न्याय मांग रहे हैं, जो हमें नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो है लेकिन उन्हें मारा नहीं गया है। हमें सिर्फ यह दिखाया गया है कि गोली उनके पैरों में लगी है, लेकिन असल में हमें इंसाफ नहीं मिला। डॉली ने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन हमारे साथ अन्याय कर रहा है। हमे न्याय नहीं मिल रहा है। इससे पहले भी रामगोपाल मिश्रा के परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी और न्याय की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने सिस्टम पर साधा निशाना, बोले- ‘यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं’

बहराइच हिंसा के पांच आरोपी गिरफ्तार

बहराइच हिंसा के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजाल, को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी और जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए गई, तो वहां एक डबल बैरल बंदूक बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आत्मरक्षा में कार्रवाई के दौरान सरफराज और तालीम को गोली लगी, लेकिन उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें: 10 साल में 4 शादियां, पत्नी ने बताई फौजी पति की करतूत तो सन्न रह गए लोग, दो साल से काट रही मेरठ के चक्कर

इस घटना पर सियासत भी गरमा गई है। सपा और कांग्रेस ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस का यही तरीका बन गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में जितने भी एनकाउंटर हो रहे हैं, वो एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या है।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग