
बहराइच एनकाउंटर: रामगोपाल की पत्नी डॉली मिश्रा ने वीडियो जारी कर पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है और कहा कि आरोपियों के पैर में गोली मारकर उनका फर्जी एनकाउंटर किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ित परिवार की मदद नहीं कर रही है।
शुक्रवार को डॉली मिश्रा ने पहली बार एनकाउंटर पर बयान देते हुए कहा कि हम न्याय मांग रहे हैं, जो हमें नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो है लेकिन उन्हें मारा नहीं गया है। हमें सिर्फ यह दिखाया गया है कि गोली उनके पैरों में लगी है, लेकिन असल में हमें इंसाफ नहीं मिला। डॉली ने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन हमारे साथ अन्याय कर रहा है। हमे न्याय नहीं मिल रहा है। इससे पहले भी रामगोपाल मिश्रा के परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी और न्याय की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था।
बहराइच हिंसा के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजाल, को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी और जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए गई, तो वहां एक डबल बैरल बंदूक बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आत्मरक्षा में कार्रवाई के दौरान सरफराज और तालीम को गोली लगी, लेकिन उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
इस घटना पर सियासत भी गरमा गई है। सपा और कांग्रेस ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस का यही तरीका बन गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में जितने भी एनकाउंटर हो रहे हैं, वो एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या है।
संबंधित विषय:
Published on:
18 Oct 2024 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
