3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल में 4 शादियां, पत्नी ने बताई फौजी पति की करतूत तो सन्न रह गए लोग, दो साल से काट रही मेरठ के चक्कर

मेरठ में एक फौजी ने अपनी पत्नी को धोखा देकर दस सालों के भीतर तीन-तीन शादियां कर लीं। जब उसकी पहली पत्नी को ये बात पता चली तो वो इंसाफ पाने के लिए लगभग दो सालों से भटक रही है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Prateek Pandey

Oct 17, 2024

meerut crime news

हैदराबाद से आई एक फौजी की पत्नी पिछले दो सालों से मेरठ के चक्कर काट रही है। मामला है फौजी पति के पत्नी को धोखा देने का। हैदराबाद से मेरठ आई महिला ने बताया कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी उसके पति मनीष कुमार ने शादीशुदा होने के बाद भी तीन शादियां कर ली।

10 साल में 4 शादियों की खुल गई पोल

हैदराबाद से मेरठ आई फौजी की पत्नी ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी मनीष कुमार से हुई थी जो कि सेना में है। शादी के कुछ समय बाद मनीष ने उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। मनीष ने उसका गर्भपात करवा दिया था। 2018 में अचानक से मनीष बिना बताए गायब हो गया। इसके एस साल बाद जब पत्नी को पता चला कि मनीष की तैनाती मेरठ के 510 आर्मी बेस वर्कशॉप में है तो वह वहां पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: देवरानी और उसके प्रेमी ने कबूला जुर्म, बोली- मुझे लिटिल के नाम से चिढ़ाती थी, इसलिए…

दो महिलाओं के साथ पकड़ाया मनीष

वहां जाकर उसे यह भी पता चला कि मनीष पहले से शादीशुदा है। इसके बाद जब पत्नी ने कानूनी कार्रवाई की बात की तो मनीष ने वादा किया कि वह अपनी पत्नी को छोड़ देगा और फिर किराए पर एक कमरा लेकर रहने लगा।

इसके बाद फरवरी 2021 में बेटे के जन्म के बाद मनीष फिर गायब हो गया। अब अगस्त 2021 में उसे मनीष के तक्षशिला कालोनी में होने की जानकारी मिली तो वहां वो दो महिलाओं के साथ रह रहा था। महिला की मानें तो मनीष ने दोनों से शादी कर रखी थी।

यह भी पढ़ें: तू मुझे खुश रख मैं तेरी सारी जरूरतें पूरी करुंगा…ससुर की बातें सुनकर हैरान रह गई बहू, फिर…

कंकरखेड़ा थाने में दर्ज की शिकायत

महिला ने कंकरखेड़ा थाने में मनीष के खिलाफ धोखे से शादी, दुष्कर्म, और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज किया और गलत रिपोर्ट पेश की है। इसमें मनीष की ओर से की गई तीन शादियों का उल्लेख भी नहीं था। एसएसपी विपिन ताडा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।