Shri Krishna Janmashtami: धार्मिक नगरी मथुरा वृन्दावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव दो दिन तक मनाया जाएगा। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी समयसारिणी।
Shri Krishna Janmashtami: जहां एक तरफ श्रीकृष्ण जन्मस्थान, मथुरा सहित कई प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी 26 अगस्त की मध्यरात्रि को मनाई जाएगी वहीं दूसरी ओर वृन्दावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 27 अगस्त की रात को मनाया जाना तय हुआ है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के साथ साथ पूरे देश में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव 26 अगस्त की को रात 12 बजे मनाया जाएगा। साथ ही भगवान कृष्ण की रासस्थली वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में अगले दिन यानी 27 अगस्त को यह जश्न मनाया जाएगा। 27 अगस्त की शाम को बांके बिहारी मंदिर मंदिर में दैनिक पूजन आरती के बाद रात साढ़े नौ बजे पट बंद हो जाएंगे और इसके बाद रात 11 बजे ठाकुर जी का महाभिषेक होगा।
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की ओर से भगवान के अभिषेक और आरती पूजन आदि का टाइम टेबल जारी किया गया है। 28 अगस्त की सुबह 1:45 बजे से श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन करेंगे। इसी क्रम में करीब 10 मिनट बाद मंगला आरती होगी और सुबह के 5:30 बजे तक ठाकुर जी भक्तों को दर्शन देंगे. वहीं सुबह 8:00 नंदोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
जन्मोत्सव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि ब्रज में इन दिनों श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिए मुख्यालय से 2500 पुलिसकर्मी मांगे गए हैं। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित सभी प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी 26 अगस्त की मध्यरात्रि को मनाई जाएगी जबकि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 27 अगस्त की रात्रि में मनाई जाएगी।