4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 चोर, 40 मिनट और 671 घड़ियां, गाजियाबाद में तीन करोड़ की चोरी, SHO और थानेदार सस्पेंड

Watch Stolen In Ghaziabad: गाजियाबाद में फिल्‍मी स्‍टाइल में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने 40 मिनट के अंदर 2 चोरों ने तीन करोड़ की घड़ी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रही है कि कुल 671 घड़ियां चोरी की गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
watch stolen in ghaziabad

Watch Stolen In Ghaziabad: गाजियाबाद में घड़ियों के शोरूम में चोरी के मामले में कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने थाना इन्द्रापुरम एसएचओ जितेंद्र दीक्षित और कनावनी चौकी प्रभारी लाल सिंह कनोजिया को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड कर दिया है।

2 चोर, 40 मिनट और 671 घड़ियां चोरी

शनिवार रात और रविवार की सुबह के दौरान चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर वहां रखी करोड़ों रुपए की घड़ियां साफ कर दीं। बताया जा रहा है कि इस घटना को 7 से 8 चोरों ने मिलकर अंजाम दिया था। हालाकि चोरी करते हुए दो चोर साफ नजर आते हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस की शुरूआती जांच के समय चोरी हुई 671 घड़ियों की अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए लगाई गई। इसमें कई महंगे ब्रांड की घड़ियां हैं।

यह भी पढ़ें: आगरा में जूता कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या, आपसी रंजिश, साजिश या कुछ और?

प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना में इंदिरापुरम थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी की ओर से लापरवाही बरती गई है। इंदिरापुरम SHO और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। 


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग