गौरव तनेजा और रितु राठी के तलाक के संबंध में सोशल मीडिया पर ढेरों अफवाह उड़ रही है। इन खबरों से उनके प्रशंसक काफी निराश हैं। इस बीच गौरव की पत्नी रितु प्रेमानंद महाराज के पास पहुंची जहां उन्होंने भावुक होकर अपनी बात रखी।
गौरव तनेजा एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं और "फ्लाइंग बीस्ट" के नाम से जाने जाते हैं। हाल ही में उनके तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। रितु का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रेमानंद महाराज के दरबार में भावुक हो गई हैं। हालांकि, पत्रिका इस वीडियों की पुष्टि नहीं करता है।
उन्होंने महाराज से पूछा कि क्या उन्हें श्री जी की सेवा के लिए सबकुछ त्याग देना चाहिए या अपने बच्चों के हक के लिए लड़ना चाहिए। महाराज जी ने उन्हें सलाह दी कि बच्चों का ध्यान रखना जरूरी है और उन्हें उनके पिता की संपत्ति का पूरा हक दिलाना चाहिए। रितु ने यह भी कहा कि वह नौकरी कर सकती हैं, लेकिन बच्चों को पर्याप्त समय देने के लिए उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ सकती है।
महाराज जी ने उनसे कहा कि अपने पति से कुछ नहीं मांगें और विवाद से दूर रहें। वहीं, गौरव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "जो जोई मोहे प्यार करे, सोई मोहे हवे," जिसे लोग उनके व्यक्तिगत जीवन के विवाद से जोड़कर देख रहे हैं।