थाना मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के कोलौरा कमालपुर गांव में ईट भट्टे पर कार्य कर रहे मजदूर के ऊपर भट्टे का दिवाला गिर गया। इस घटना में मजदूर राम भवन की दर्दनाक मौत हो गई।
मऊ जिले के थाना मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के कोलौरा कमालपुर गांव में ईट भट्टे पर कार्य कर रहे मजदूर के ऊपर भट्टे का दिवाला गिर गया। इस घटना में मजदूर राम भवन की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मजदूर राम भवन गौहरपुर गांव का रहने वाला था।। मजदूर राम भवन की तीन लड़कियां और दो लड़के हैं जिनमें 2 लड़कियों की शादी हो चुकी। इस घटना में एक महिला भी घायल हुई है जो झारखंड की रहने वाली है।
वहीं दीनानाथ ने बताया कि भट्टे पर हम लोग काम कर रहे थे। 7 साल काम कर रहा था। आज वह काहे की आज हम लोग काम बंद करेंगे अभी हम लोग बंद करने वाले ही थे फ्री हुए दोबारा वहां पर चले गए और भट्ठे की दीवार गिर गई। उसमें दब गए और एक लेडिस भी दबी थी।0 यह पूरी घटना कमलेश यादव के भट्टे पर घटी है। जो कि मड़ैया कोलौरा में स्थित है।