मऊ

UPCS 2024: किसान का बेटा IAS बनकर लौटा घर, जिले में हुआ जबरदस्त स्वागत

यूपीएससी क्लियर करने के बाद पहली बार मऊ पहुंचे प्रियांशु मिश्रा 121वीं रैंक लाकर के प्रियांशु मिश्रा ने जिले का नाम रोशन किया। प्रियांशु मिश्रा के आगमन पर लोगों में खासा उत्साह दिखा सभी लोगों ने फूल माला पहना करके प्रियांशु मिश्रा का स्वागत किया।

less than 1 minute read
Apr 25, 2025

यूपीएससी क्लियर करने के बाद पहली बार मऊ पहुंचे प्रियांशु मिश्रा 121वीं रैंक लाकर के प्रियांशु मिश्रा ने जिले का नाम रोशन किया। प्रियांशु मिश्रा के आगमन पर लोगों में खासा उत्साह दिखा सभी लोगों ने फूल माला पहना करके प्रियांशु मिश्रा का स्वागत किया।

गौरतलाब है कि मऊ जनपद के मर्यादपुर के रहने वाले प्रियांशु मिश्रा किसान परिवार से आते हैं । उनके पिता किसान है और माता ग्रहणी है। जनपद से ही स्नातक की पढ़ाई करने के बाद प्रियांशु यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली पहुंचे गए। जहां से वह आईएस बनकर वापस मऊ लौटे तो परिवार के साथ-साथ पूरे जनपद में भी जश्न देखने को मिला।

प्रियांशु मिश्रा मीडिया से बातचीत करते हुए बताएं कि मैंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई हिंदी माध्यम से किया लेकिन मैं यूपीएससी अंग्रेजी में दिया जो काफी कठिन था लेकिन कड़ी मेहनत और दिन इच्छा शक्ति से मैंने यह सफलता हासिल की। माता-पिता के आशीर्वाद और सहयोग से मैंने यह सफलता प्राप्त की है।


वही इस प्रियांशु मिश्रा के स्वागत में पहुंचे समाजसेवी उज्जवल मिश्रा ने बताया कि यह अपने मऊ जनपद के लिए काफी गर्व की बात है हमारा समाज जहां पर पढ़ाई से दूरी बना रहा था उसे वक्त में प्रियांशु मिश्रा का सफलता युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार देगा। जिसकी जिस तरीके से प्रियांशु ने ग्राम में रहकर के ही इतनी बड़े सपने देखे और गांव से पढ़ाई करके उसे सपने को पूरा भी कर लिया।

Also Read
View All

अगली खबर