मधुबन तहसील परिसर में दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने एसडीएम के स्थानांतरण के लिए मंगलवार को परिसर मंदिर पर हवन पूजन व शुद्धिकरण किया। यह कार्यक्रम वकीलों द्वारा सुनिश्चित किया गया था।
मऊ जनपद के मधुबन तहसील परिसर में दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने एसडीएम के स्थानांतरण के लिए मंगलवार को परिसर मंदिर पर हवन पूजन व शुद्धिकरण किया। यह कार्यक्रम वकीलों द्वारा सुनिश्चित किया गया था।
हवन पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष, वीरेंद्र यादव मंत्री, सत्यराम यादव, अविनाश मल्ल, अश्वनी कुमार मिश्रा, जितेंद्र यादव, संतोष तिवारी, आनंद त्रिपाठी, धनंजय पाठक, तुंगनाथ चौबे, रणधीर यादव, विनोद मल्ल, योगेश चौबे, अमरेश मिश्रा और रामेश्वर मल्ल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
वही अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम की मनमानी और भ्रष्टाचार कार्यों को लेकर ऐसा काम किया जा रहा है ऐसे में अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर इनका स्थानांतरण नहीं होता है तो आगे हम लोगों का या आंदोलन जारी रहेगा।