मऊ में भीषण सड़क दुर्घटना, 3 लोगों की मौत,7 घायल, मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी
Mau News: मऊ के व्यस्ततम आजमगढ़ जाने वाली रोड पर शीतला मंदिर के पास भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह टूटकर सड़क पर बिखर गया। हादसे में सास और उसकी दो बहुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और 5 बच्चों सहित कुल 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।
बताया जा रहा कि ई रिक्शा में एक ही परिवार के लोग सवार हो कर किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रोडवेज बस तेज रफ्तार में आती है और सीधे ई-रिक्शा को रौंद देती है। टक्कर के बाद ई-रिक्शा में बैठा परिवार हवा में उछलकर सड़क पर अलग-अलग दिशाओं में जा गिरता है। क्षण भर में चीख-पुकार मच जाती है और राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचते हैं और घायलों को अस्पताल भिजवाते हैं।
दुर्घटना दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास हुई। ई-रिक्शा में ड्राइवर सहित 10 लोग सवार थे, जिनमें से 9 लोग एक ही परिवार के थे। यह परिवार देवरिया के सलेमपुर का रहने वाला है और रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद मऊ से बस पकड़ने जा रहे थे।