परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ समाजवादी महिला सभा के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। मऊ कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में पहुंचे सपा के नेताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया।
UP school news: उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ समाजवादी महिला सभा के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। मऊ कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में पहुंचे सपा के नेताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया।
सपा नेत्री कालिंदी राजभर ने कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किया गया है उससे गरीबों से शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है।सरकार जगह-जगह पर मधुशाला खोल रही है और स्कूलों को बंद कर रही है। स्थित है कि बच्चों का स्कूल घर से 10 किलोमीटर दूर हो गया है जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं लेकिन यह सरकार मनमाना तरीके से स्कूलों को मर्जर के नाम पर बंद कर दिया है।
सपा नेता राजेश यादव ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों का बंद होना अत्यंत ही दुखद है। सरकार को अपना यह निर्णय वापस लेना चाहिए। जब स्कूल नहीं रहेगा तो बच्चे पढ़ेंगे कैसे। अब गांव से स्कूल दूर हो गया है ऐसे में गरीबों के बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाएंगे, क्योंकि प्राइवेट स्कूलों की फीस देना गरीबों के बस की बात नहीं है। सरकार से निवेदन है कि सरकार को वापस लेना चाहिए।