26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather update: कोहरे की धुंध से जन जीवन अस्त व्यस्त, एक्यूआई पहुंचा 322

मौसम विभाग ने मऊ समेत पूरे पूर्वांचल में ठंड को लेकर येलो एलीट जारी किया है। मऊ जिले में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पहुंच गया है,जबकि यहां का एक्यूआइ 322 तक के खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। घने कोहरे की चादर ने वाहन चालकों और आम जनजीवन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Dec 26, 2025

Mau weather

Mau ka mausam, Pc: Patrika

Cold Weather: जैसे जैसे नया साल आ रहा ठंड का कहर उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा। ठंड के कहर से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। बच्चों और मरीजों के लिए ये मौसम काफी कठिनता से भरा हुआ है। मौसम विभाग ने मऊ समेत पूरे पूर्वांचल में ठंड को लेकर येलो एलीट जारी किया है। मऊ जिले में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पहुंच गया है,जबकि यहां का एक्यूआइ 322 तक के खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।
घने कोहरे की चादर ने वाहन चालकों और आम जनजीवन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

भीषड़ ठंड से जनजीवन हुआ बेहाल


सूरज के न निकलने और तापमान में गिरावट के चलते कई जिले ‘अत्यंत शीत दिवस’ की चपेट में आ गए हैं। कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कोहरे के कारण सड़क हादसों की बढ़ती आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। वाहन चालकों को फॉग लाइट का उपयोग करने, गति नियंत्रित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
प्रशासन और मौसम विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आपात प्रबंधन के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। आम नागरिकों से सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की गई है।