मऊ

Mau News: सांसद राजीव राय पर मुकदमा दर्ज होने के बाद लाम बंद हुए सपाई, डीएम से मिलकर सौंपा ज्ञापन

घोसी सांसद के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे और डॉक्टर द्वारा उनके साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया है। सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे सपाइयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर अपना विरोध दर्ज कराया है। सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Oct 19, 2024

Crime News: घोसी सांसद के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे और डॉक्टर द्वारा उनके साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया है। सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे सपाइयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर अपना विरोध दर्ज कराया है। सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।


वहीं अपने ज्ञापन में सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सांसद पर एफआईआर सत्ता के दबाव में हुआ है।
इसके साथ ही सपा नेताओं ने मांग की कि इस हास्यास्पद एफआईआर को समाप्त करते हुए अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए,मरीजों से वसूली बंद की जाए, जो डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते और बाहर की दवा किसी खास दुकान से लिखते उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। वहीं इस बदतमीज डॉक्टर की जांच करते हुए इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को मरीजों की शिकायत पर घोसी सपा सांसद राजीव राय आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला अस्पताल पहुंचे थे। वहां सीएमएस धनंजय सिंह की उपस्थिति में जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। उसी दौरान जब वह ईएनटी डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के चैंबर में पहुंचे तो डॉक्टर ने उनके साथ काफी दुर्व्यवहार किया। इसको ले कर राजीव राय काफी नाराज हो गए। इस संबंध में सीएमएस ने डॉक्टर के खिलाफ सप्ष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया।
वहीं इस प्रकरण में डॉक्टर ने राजीव राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।
हालांकि अब डॉक्टर अपने कृत्य की माफी मांगते हुए अपनी एफआईआर वापस ले चुका है।

Published on:
19 Oct 2024 10:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर