जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान जहां अध्यापकों की नर्सरी तैयार की जाती है और देश के नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाता है,वहां इस भीषण गर्मी में पीने के पानी को ले कर कोई व्यवस्था नहीं है।
मऊ के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान जहां अध्यापकों की नर्सरी तैयार की जाती है और देश के नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाता है,वहां इस भीषण गर्मी में पीने के पानी को ले कर कोई व्यवस्था नहीं है।
वहां पढ़ने वाली छात्राएं जब ऊपर लगे नल में पानी पीने के लिए गईं तो वहां तैनात बाबू आयुष राय ने छात्राओं से अभद्रता की, उन्हें गाली दी और इसके साथ ही उन्हें जान से मरने की धमकी भी दी।इसके बाद बीटीसी संस्थान के छात्र भड़क गए। उन्होंने बाबू के खिलाफ लामबंद होकर नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों की मांग थी कि इस भीषण गर्मी में यहां तत्काल वाटर कूलर लगाया जाए। इसके साथ ही बाबू आयुष राय आ कर माफी मांगे।
इसके अलावा छात्रों ने बताया कि उन्हें जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रशासनिक भवन के ऊपरी तल पर जाने नहीं दिया जाता है,जबकि लाइब्रेरी और लब वहीं स्थित हैं। अगर इस तरह का व्यवहार होगा तो हम कौन सा प्रशिक्षण लेंगे और किस तरह पढ़ाई करेंगे?
इस संबंध में डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता जावेद आलम ने छात्रों को समझाया और उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।