मऊ

ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान- “मुहम्मद सालार गाजी, बहुत बड़ा पाजी” , महाराजा सुहेलदेव के नाम पर बहराइच में लगना चाहिए मेला

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर मऊ पहुंचे केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुहम्मद सालार मसूद गाजी को बहुत बड़े पाजी की संज्ञा दे डाली। उन्होंने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर वहां मेला लगाने की बात की।

less than 1 minute read
Mar 26, 2025

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर मऊ पहुंचे केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुहम्मद सालार मसूद गाजी को बहुत बड़े पाजी की संज्ञा दे डाली। उन्होंने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर वहां मेला लगाने की बात की।


मंत्री राजभर ने कहा कि कबूल निवासी सैयद सालार मसूद बहुत बड़ा पाजी था। वह मठ मंदिर लूटते हुए बहराइच पहुंचा था। ऐसे लोगों के नाम पर वहां मेला नहीं लगाना चाहिए। वक्फ बोर्ड पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत मुसलमान गरीब मुसलमानों को संपत्तियों का लाभ नहीं लेने देते। गरीबों का भी उनका लाभ मिलना चाहिए।


वहीं ईद पर “सौगात ए मोदी“ किट को ले कर उन्होंने कहा कि एक विंग है अल्पसंख्यक मोर्चा। यह भारतीय जनता पार्टी का एक संगठन है। वह ईद के अवसर पर एक बस्ता दे रहा है,जिसमे खाद्य सामग्री और दवाइयां इत्यादि हैं।

Published on:
26 Mar 2025 07:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर