मऊ

Mau News: संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षक की मौत, सपा नेता समेत 3 पर एफआईआर

अध्यापक मनोज सिंह (38) की रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने सपा नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के परिजनों ने यह कार्रवाई उनकी तहरीर के आधार पर की।

2 min read
Jul 15, 2025
Mau news

Mau news: दोहरीघाट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी सहायक अध्यापक मनोज सिंह (38) की रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने सपा नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के परिजनों ने यह कार्रवाई उनकी तहरीर के आधार पर की।

जानकारी के अनुसार, मनोज सिंह दोहरीघाट ब्लॉक के कोटिया प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। रविवार की शाम वह बाइक से सब्जी लेने कोरौली बाजार गए थे। शाम करीब 7:30 बजे पुरमोती-कुरुंगा मार्ग स्थित चार पूरवा गांव के पास एक सुनसान स्थान पर वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और उनके परिजनों को सूचित किया। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें

क्रिकेटर यश दयाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक

घटना के बाद मृतक के पिता राम सिंह ने विशुनपुरा निवासी सपा नेता व प्रधानपति रामसमुझ सिंह पटेल, उसके बेटे सत्यजीत और संजय करमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

ग्रामीणों के अनुसार, मनोज सिंह और रामसमुझ सिंह पटेल के बीच पहले से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। बीते चार महीनों में रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट हो चुकी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो सके।

इस दर्दनाक घटना से मृतक की पत्नी बिंदु देवी सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में है। मनोज सिंह अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।

राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक, थाना दोहरीघाट के अनुसार, "पिता की तहरीर पर हत्या की आशंका में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

ये भी पढ़ें

Azamgarh News: गंजा तस्करी में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Updated on:
16 Jul 2025 11:48 am
Published on:
15 Jul 2025 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर