मऊ

Mau News: नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक ने संभाला कार्यभार

नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) गौतम प्रसाद ने औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने जिले के विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने पर जोर दिया।

less than 1 minute read
Jun 19, 2025
Mau news, Pic- पत्रिका

Mau news: नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) गौतम प्रसाद ने औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने जिले के विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने पर जोर दिया।

कार्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान डीआईओएस ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से कराया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं को एक बेहतर शैक्षिक माहौल मिल सके।

उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में कार्यालय की कार्यशैली पारदर्शी और प्रभावी होगी। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने सभी शिक्षकों और अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें ताकि जिले की शैक्षिक प्रगति सुनिश्चित की जा सके।

Also Read
View All

अगली खबर