मऊ

Mau News: एटीएम कार्ड बदल कर कर देते थे खाता खाली, 4 एटीएम कार्ड चोर गिरफ्तार, 132 एटीएम कार्ड बरामद

मऊ पुलिस ने चार शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 132 एटीएम कार्ड और एक होंडा सिटी कार बरामद किया है।

less than 1 minute read
Dec 30, 2024

ATM Chor: पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मऊ पुलिस ने इस अभियान के तहत चार शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 132 एटीएम कार्ड और एक होंडा सिटी कार बरामद किया है। पुलिस ने ये गिरफ्तारी नगर स्थित रेलवे कॉलोनी से की। इन सभी के विरुद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।


इस संबंध में सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि ये सभी चोर भोलेभाले लोगों से उनकी सहायता करने के बदले एटीएम कार्ड बदल कर ऑनलाइन उनका खाता खाली कर देते थे।


गिरफ्तार व्यक्तियों में मुहम्मद समीर खान (21वर्ष)पुत्र सयूम निवासी बासूपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़, आफताब पुत्र (37 वर्ष) एखलाख खान निवासी शिवनगर कॉलोनी चांदमारी बड़ा लाल पुर थाना शिवपुर वाराणसी, आदित्य सिंह(29वर्ष) पुत्र स्व बृजनाथ सिंह काझा नरमी पट्टी थाना रानीपुर जनपद मऊ, और सुधांशु सिंह पुत्र स्व जयप्रताप सिंह निवासी बाबूतारा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ हैं। इन सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही।

Also Read
View All

अगली खबर