रानीपुर ब्लॉक में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर पीजीआई के लिए रेफर एक महिला ने एंबुलेंस में ही 8 मिनट के अंतर पर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
मऊ जिले के रानीपुर ब्लॉक में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर पीजीआई के लिए रेफर एक महिला ने एंबुलेंस में ही 8 मिनट के अंतर पर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा तीनों को पीजीआई आजमगढ़ में भर्ती किया गया है,जहां तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर के अकबरपुर निवासिनी ममता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर रानीपुर सामुदायिक केंद्र लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीजीआई आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस से आजमगढ़ ले जाते समय एमटी के कुशल देख रही में महिला ने 8 मिनट के अंतर पर दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।