देवरिया खुर्द गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को दूसरे गांव के विद्यालय में मर्ज करने की सूचना पर गुरुवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।
School news: मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत देवरिया खुर्द गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को दूसरे गांव के विद्यालय में मर्ज करने की सूचना पर गुरुवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।
ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम सिंह और बसंत सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
ग्रामीणों की मांग है कि प्राथमिक विद्यालय को गांव से न हटाया जाए और यथावत संचालित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक विद्यालय का अस्तित्व कायम रहेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बच्चों की संख्या पर्याप्त है और विद्यालय का संचालन सुचारु रूप से हो रहा है। ऐसे में विद्यालय को मर्ज करना ग्रामीणों के भविष्य के साथ अन्याय होगा।