छिछोर करौंदी गांव में सोमवार की सुबह एक जर्जर दीवार गिरने से 58 वर्षीय महिला सदीना की मौत हो गई, जबकि उनकी बहू हसीना (28) गंभीर रूप से घायल हो गई।
Mau news: मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के छिछोर करौंदी गांव में सोमवार की सुबह एक जर्जर दीवार गिरने से 58 वर्षीय महिला सदीना की मौत हो गई, जबकि उनकी बहू हसीना (28) गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के वक्त दोनों महिला घर के पास काम कर रही थीं। तभी अचानक जर्जर दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। तेज आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर दौड़े और मलबे में दबे दोनों को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने घायलों को बलिया जिले के भीमपुरा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदीना को मऊ ले जाने की सलाह दी। मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सदीना के दो बेटे मुबारक और तबारक देहरादून में नौकरी करते हैं।
भाजपा बूथ अध्यक्ष कुंदन मौर्य ने जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य को घटना की सूचना दी और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है।