मऊ

Mau wheather: रेनकोट और छतरी के बिना न निकलें घर से, दोपहर बाद होगी झमाझम बरसात

मऊ और आस पास के जिलों में मानसून की मेहरबानी पिछले लगभग 1 हफ्ते से बनी हुई है। आसमान पर छाए बादल कभी ललचा रहे तो कभी कर रहे हैं झमाझम बरसात।

less than 1 minute read
Aug 23, 2024
Jaipur: Heavy rain lashes the pink city of Jaipur on Monday. PTI Photo(PTI7_17_2017_000184B)

मऊ और आस पास के जिलों में मानसून की मेहरबानी पिछले लगभग 1 हफ्ते से बनी हुई है। आसमान पर छाए बादल कभी ललचा रहे तो कभी कर रहे हैं झमाझम बरसात।
इस बीच मऊ जिले में अधिकतम 32 डिग्री बना हुआ है। दिन और रात के तापमान में लगभग 5 डिग्री का अंतर बना हुआ है। बात की जाए शुक्रवार के मौसम की तो आज दिन भर आसमान पर बादल छाए रहेंगे। बीच बीच में धूप भी आंख मिचौली करती रहेगी। उमस ज्यादा होने से लोग गर्मी से बेहाल रहेंगे। वहीं दोपहर बाद बिजली कड़कने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की में तो अगस्त के महीने में औसत बारिश हुई है,जो खरीफ की फसल के लिए काफी लाभदायक है।
गुरुवार को दोपहर बाद हुई बरसात से शहरी इलाके में जगह जगह पानी के जमाव की समस्या हो गई है। वहीं इन इलाकों में मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है।
बात करें ग्रामीण इलाकों की तो यहां भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली की आवाजाही ने लोगों की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। वहीं सर्प दंश की घटनाएं भी काफी बढ़ गईं हैं।

Also Read
View All

अगली खबर