मऊ जिले में मौसम ने एक बार फिर दगा दे दिया है। बादल आ कर चले जा रहे। उसके बाद हो रही तेज धूप । गर्मी और उमस से जहां लोग बेहाल हो रहे,वहीं जिले में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है।
मऊ जिले में मौसम ने एक बार फिर दगा दे दिया है। बादल आ कर चले जा रहे। उसके बाद हो रही तेज धूप । गर्मी और उमस से जहां लोग बेहाल हो रहे,वहीं जिले में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। भीषण गर्मी में बिजली न रहने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।
मौसम की अगर बात की जाए तो आज दिन भर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। वहीं आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है। बारिश की संभावना 27 प्रतिशत है परंतु 67 प्रतिशत ह्यूमिडिटी से भीषण गर्मी और चिपचिपी उमस बरकरार है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 2 दिनों में बारिश के आसार बन रहे।
वहीं कल दोपहर में मऊ शहर में हल्की बारिश हुई। इस बारिश से उमस और बढ़ गई।
मौसम की दगाबाजी से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आईं हैं।