मऊ

प्राथमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम में संशोधन और नई योजनाओं के विकास के लिए एनसीईआरटी कराएगा सर्वे, 4 दिसंबर को परख एप से परखा जाएगा बच्चों का ज्ञान

बच्चों के ज्ञान की परख के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल अचीवमेंट टेस्ट के तहत परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में बच्चों के ज्ञान की परख एप के द्वारा किया जायेगा।परख नाम से इस एप पर उनके ज्ञान की परख होगी।

less than 1 minute read
Nov 09, 2024

चार दिसंबर को बच्चों के ज्ञान की परख के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल अचीवमेंट टेस्ट के तहत परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में बच्चों के ज्ञान की परख एप के द्वारा किया जायेगा।परख नाम से इस एप पर उनके ज्ञान की परख होगी।


परख परीक्षा में कक्षा तीन, छह व नौ के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान इत्यादि विषयों में उनकी समझ को आंका जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी) इस सर्वे की मदद से आगे पाठ्यक्रम में जरूरी संशोधन व नई योजनाएं बनाएगी।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को प्रदेश में परख सर्वेक्षण कराने की जिम्मेदारी दी गई है।


सर्वे का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के आधारभूत, प्रारंभिक और मध्य स्तर पर छात्रों की दक्षताओं का मूल्यांकन,विश्लेषण और संवर्धन करना है। सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य व जिला विद्यालय निरीक्षकों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। । कक्ष निरीक्षकों में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के प्रशिक्षुओं, बीएड व एमएड प्रशिक्षुओं, कालेज के छात्र व सेवानिवृत्त शिक्षक आदि शामिल हैं। विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे।


कक्षा तीन के विद्यार्थियों को 90 मिनट में 45 सवालों का जवाब देना होगा। भाषा हमारे आसपास की दुनिया व गणित विषय के 15-15 सवालों के जवाब देने होंगे। कक्षा छह के विद्यार्थियों को 51 सवालों का जवाब 90 मिनट में देना होगा। भाषा के 15 प्रश्न और हमारे आसपास की दुनिया व गणित के 18-18 सवाल पूछे जाएंगे। कक्षा नौ के विद्यार्थियों को 120 मिनट में 60 सवालों का जवाब देना होगा।

Also Read
View All

अगली खबर