मऊ

Mau News: मुहम्मदाबाद गोहना के सरकारी कार्यालयों में एसडीएम और सीओ ने छापेमारी

शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह नायब तहसीलदार गौरव शाह ने इन तीनों कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Aug 02, 2024

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह नायब तहसीलदार गौरव शाह ने इन तीनों कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले खंड विकास अधिकारी कार्यालय में एसडीएम ने पहुंचकर उपस्थित लोगों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही कहा कि अगर कार्यालय में कोई भी बिचौलिया काम करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बाद में टीम ने बाल विकास परियोजना अधिकारी से जानकारी प्राप्त किया और कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति कार्यालय में काम करते हुए पाया गया तो निश्चित रूप से यह दलालों की श्रेणी में होगा और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया दवा वितरण पर्ची के अलावा अतिरिक्त पैसा ना लिया जाए।
दवा का रखरखाव स्वच्छता मरीज के साथ मधुर व्यवहार किया जाए। किसी भी कार्यालय में अगर बाहरी व्यक्ति काम करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इन स्थानों पर निरीक्षण को लेकर अन्य कार्यालय में अपरा तफरी मची रही।

राजीव शर्मा की रिपोर्ट

Published on:
02 Aug 2024 07:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर