मऊ

Mau News: पटाख़े की बिक्री को लेकर प्रशासन अलर्ट, दुकानदारों को दिशा निर्देश जारी

पटाखों के अवैध भंडारण पर होगी कठोर कार्रवाई, जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पटाखों की करें भंडारण एवं बिक्री-मुख्य अग्निशमन अधिकारी

less than 1 minute read
Oct 11, 2025
Mau News, Pc: Patrika

Mau News: मुख्य अग्निशमन अधिकारी के वर्मा ने बताया कि आगामी त्योहारों के अवसर पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इस परिपेक्ष्य में पटाखे की बिक्री हेतु लगाई जाने वाली दुकानों पर नियंत्रण एवं समुचित निरीक्षण आवश्यक है ताकि जन सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो।

उन्होंने कहा कि पटाखे की जो भी दुकान स्थापित की गई हैं अथवा स्थापित की जानी हैं उनका वैध लाइसेंस की गहनता से जांच होगी एवं बिना अनुमति के संचालित किसी भी दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटाखों के अवैध भंडारण पर संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने आम जनमानस से भी अपील किया कि किसी भी तरह के अवैध पटाखों के भंडारण का मामला संज्ञान पर आने पर तत्काल मोबाइल नंबर 7017675510 पर सूचना दें, जिससे संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
प्रत्येक दुकान पर अग्निशमन यंत्र, रेत की बोरी, पानी की बाल्टी तथा अन्य अनिवार्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध होना चाहिए तथा दुकान किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, विद्युत उपकरण या रसोई गैस सिलेंडर आदि से न्यूनतम सुरक्षित दूरी पर स्थापित होनी चाहिए। स्कूल, अस्पताल, धार्मिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले बाजारों के समीप पटाखे की दुकान स्थापित न होने दें एवं दुकान प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान एवं मानक दूरी का पालन करते हुए ही संचालित कराए। किसी भी व्यापारी व्यक्ति द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक पटाखों का अवैध भंडारण न किया जाए यदि ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Published on:
11 Oct 2025 01:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर