मऊ जिले के परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न तो हुई परंतु परिवहन और ठहराने की व्यवस्था को लेकर परीक्षार्थी और अभिभावक खासे परेशान दिखे। इसी बीच रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं के बीच रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर ने अभ्यर्थियों पर जम कर लाठियां भांजी।
Mau News: मऊ जिले के परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न तो हुई परंतु परिवहन और ठहराने की व्यवस्था को लेकर परीक्षार्थी और अभिभावक खासे परेशान दिखे। इसी बीच रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं के बीच रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर ने अभ्यर्थियों पर जम कर लाठियां भांजी।
आपको बता दें कि मऊ में 17 परीक्षा केंद्रों पर आज दो पालियों में पीईटी की परीक्षा हुई। दूर दूर से परीक्षा देने आए अभ्यर्थी दुर्व्यवस्थाओं का शिकार रहे। गोरखपुर से अपनी दो बच्चियों को परीक्षा दिलाने ले आई महिला ने बात करते हुए कहा कि बच्चियों को लेकर हम खासे परेशान रहे। ठहरने और परिवहन की कोई सुविधा नहीं दी गई थी। बेहतर होता कि परीक्षा केंद्र नजदीक बनाए गए होते।