मऊ समेत पूरे प्रदेश में हो रही झमझा बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश ने जहां तापमान को काफी कम कर दिया है वहीं भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिल गई है।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मऊ,आजमगढ़ बलिया समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में […]
मऊ समेत पूरे प्रदेश में हो रही झमझा बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश ने जहां तापमान को काफी कम कर दिया है वहीं भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिल गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मऊ,आजमगढ़ बलिया समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बरसात हो सकती है। आजमगढ़ मंडल में बारिश का हाई अलर्ट जारी है।
रात से ही लगातार हो रही बारिश से जगह जगह जलजमाव की स्थिति हो गई है। पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। शहरों की स्थिति बेहद खराब नजर आ रही।
वहीं ग्रामीण इलाकों में किसानों के चेहरे इस बारिश से खिल गए है । लोग भीग भीग कर खेतों में काम कर रहे।
बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान जहां 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया वहीं यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।