मऊ

Weather update: 72 घंटे बाद फिर होगी झमाझम बारिश, छाए रहेंगे बदल

एक हफ्ते पहले हुई बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ था, परंतु पिछले 2 दिनों से हो रही उमस से जनजीवन बेहाल है। पुरवा हवाओं के चलाने से किसान के माथे पर भी बल पड़ रहे हैं। वहीं मौसम में उमस बनी हुई है।

less than 1 minute read
Apr 17, 2025

एक हफ्ते पहले हुई बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ था, परंतु पिछले 2 दिनों से हो रही उमस से जनजीवन बेहाल है। पुरवा हवाओं के चलाने से किसान के माथे पर भी बल पड़ रहे हैं। वहीं मौसम में उमस बनी हुई है। आसमान पर पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी हुई है।
आज अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। तापमान के उतार चढ़ाव से लोगों की तबियत खूब खराब हो रही है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 18 और 19 अप्रैल को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना है, इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं।

Also Read
View All

अगली खबर