पिछले पांच दिनों से मौसम के बदलाव के कारण किसान काफी परेशान हैं। 40 प्रतिशत गेंहू की फसल अभी खेतों में ही पड़ी हुई है। साल भर की कमाई पर मंडराते खतरे को देख कर किसान दिन रात मेहनत कर रहे और अपनी फसल को सुरक्षित रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
पिछले पांच दिनों से मौसम के बदलाव के कारण किसान काफी परेशान हैं। 40 प्रतिशत गेंहू की फसल अभी खेतों में ही पड़ी हुई है। साल भर की कमाई पर मंडराते खतरे को देख कर किसान दिन रात मेहनत कर रहे और अपनी फसल को सुरक्षित रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पुरवा हवा और आसमान पर छाए हुए बादलों से बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि आम जन मानस के लिए मौसम काफी सुहावना है परंतु इससे अन्नदाता काफी डरा हुआ है।
मऊ जिले समेत आजमगढ़ मंडल में आज तेज हवाएं चलेंगी। परंतु मौसम एकदम साफ रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में आसमान साफ रहेगा। इस दौरान दिन चढ़ने के साथ धूप की तीखी किरणें लोगों को सताएगी. मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में ताप सूचकांक 50-60 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।