मऊ

Weather update: सुबह शाम छा रही धुंध, बारिश के बन रहे आसार

सुबह शाम कुछ कोहरा देखने को मिल रहा परंतु दिन में खिल रही चटकीली धूप मौसम को खुशनुमा बनाने के लिए काफी है।

less than 1 minute read
Dec 27, 2024

जनवरी का महीना शुरू होने वाली है,परंतु पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल की तरह कड़ाके ठंड अभी भी नहीं पड़ रही। हालांकि सुबह शाम कुछ कोहरा देखने को मिल रहा परंतु दिन में खिल रही चटकीली धूप मौसम को खुशनुमा बनाने के लिए काफी है।


हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश ने थोड़ी ठंड बढ़ा दी थी,परंतु पूर्वी उत्तर प्रदेश अभी भी कड़ाके की ठंड से बचा हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 28 दिसंबर को मौसम करवट ले सकता है और वहां भी बूंदाबांदी हो सकती है। फिलहाल आज मौसम साफ रहेगा।


बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज दिन में चटक धूप खिली रहेगी,और पछुवा हवाओं का असर रहेगा। वहीं आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सैल्सियस रहेगा । वहीं आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 276 रहेगा,जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

Also Read
View All

अगली खबर