मऊ

Weather update: मऊ: उमस भरी गर्मी के बीच बादलों की आवाजाही, हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार दिन भर बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

less than 1 minute read
Jul 14, 2025
Mau ka mausam, Pic- abhishek

Mau weather: मऊ जिले में सोमवार 14 जुलाई को जिले में मौसम ने करवट ली। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार दिन भर बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

गर्मी और नमी के मिश्रण से वातावरण भारी बना हुआ है, जिससे लू जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन उमस के कारण लोगों को पसीने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बादलों की मौजूदगी के साथ रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक धूप में बाहर न निकलें और हल्के, सूती कपड़ों का इस्तेमाल करें। साथ ही, बारिश की संभावना को देखते हुए छाता या रेनकोट साथ रखने की सलाह दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर