मऊ

बब्बर शेर हैं योगी, सब रंगे सियार सामने, मऊ में बीजेपी विधायक केतकी सिंह का बड़ा बयान

मीडिया से बातचीत में केतकी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "योगी जी बब्बर शेर हैं और उनके सामने विपक्ष के सारे नेता सिर्फ रंगे सियार हैं।"

less than 1 minute read
Apr 18, 2025


Politics News: बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मऊ के एक निजी संस्थान में छात्राओं के बीच पहुंचकर "वन नेशन, वन इलेक्शन" की खुलकर वकालत की। उन्होंने कहा कि इस विचार से देश की संसदीय प्रक्रिया और भी अधिक सुदृढ़ होगी आर्थिक रूप से आपके टैक्स में जाने वाले रूपों की बचत होगी साथ में विकास को बल मिलेगा।

योगी को बताया बब्बर शेर, विरोधियों को रंगे सियार


मीडिया से बातचीत में केतकी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "योगी जी बब्बर शेर हैं और उनके सामने विपक्ष के सारे नेता सिर्फ रंगे सियार हैं।" केतकी सिंह ने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ जैसे नेता की लोकप्रियता सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों में भी है।

वफ्फ बिल पर अखिलेश को दी कड़ी नसीहत


जब अखिलेश यादव द्वारा वफ्फ बिल को न मानने की बात पर सवाल किया गया तो केतकी सिंह ने दो टूक कहा, "अखिलेश क्या, उनकी आने वाली पीढ़ियों को भी इस बिल को मानना ही पड़ेगा।" उन्होंने विपक्ष पर केवल वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया।

महिलाओं की सशक्तता पर भी दी प्रतिक्रिया


विधायक केतकी सिंह से जब “नीले ड्रम” और पत्नियों द्वारा पतियों की हत्याओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "महिलाएं अब सशक्त हो रही हैं।" इस बयान से उन्होंने महिलाओं के बढ़ते आत्मबल और अधिकारों की ओर इशारा किया।

केतकी सिंह के इन बयानों से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और यह साफ है कि आने वाले समय में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' और वफ्फ बिल जैसे मुद्दे चुनावी बहस का केंद्र बनने वाले हैं।

Also Read
View All

अगली खबर