मेरठ के नौचंदी मेले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने 2 साल की बच्ची को रौंद दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार राजस्थान के दौसा से गुब्बारे बेचने आया था।
मेरठ: नौचंदी मेले से दर्दनाक हादसा हो गया। यहां राजस्थान से गुब्बारे बेचने आए एक परिवार की बच्ची को एक कार सवार ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौतच हो गई। घटना के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पहचान के आधार पर पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है। देर रात बच्ची को कुचलने के मामले में केस दर्ज हुआ।
जयवीर राजस्थान के दौसा का रहने वाला है। वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ 26 मई को मेले में आया था। ये लोग गुब्बारे और खिलौने बेचकर अपना गुजारा करते हैं। मंगलवार रात 10:30 बजे जयवीर की दो वर्षीय बच्ची अपनी दादी के साथ कार शोरूम बाहर एक किनारे पर गुब्बारे बेचने के लिए बैठी थी। इसी दौरान हादसा हो गया। दादी ने बताया कि बच्ची सड़क के किनारे खेल रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया।
बच्ची दादी के साथ गुब्बारे बेचने में जुटी थी। इसी दौरान कारोबारी सुमित मित्तल की ईको-स्पोर्ट्स कार तेज रफ्तार से वहां से गुजरी। इसकी चपेट में दो वर्षीय बच्ची काजल आ गई। काजल को कार ने बुरी तरह से रौंद दिया था। कार ड्राइवर की पहचान बागपत निवासी शिवम के रूप में हुई।
स्थानीय थाना पुलिस पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया गया है। हालांकि, मामले में सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि घटना गंभीर है। बच्ची खेलते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। आरोपी कार चालक और वाहन को पकड़ लिया गया है।
टक्कर के बाद कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। कुछ ही देर में कार को बरामद कर लिया गया। चालक को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।