मेरठ

Crime : दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर महिला बाइकर से छेड़छाड़, चलती वैन में मनचलों ने कपड़े उतारे

Crime : हाइवे पर बाइक से चल रही उत्तराखंड की महिला से इको सवार युवकों ने ऑवरटेक करते हुए की छेड़छाड़।

2 min read
Jun 17, 2025
वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर

Crime : दिल्ली-हरिद्वार हाइवे की ये घटना आपको हैरान कर देगी। मुजफ्फरनगर-रुड़की के बीच नारसन के पास उत्तराखंड निवासी एक बाइकर महिला से इको वैन में सवार युवकों ने छोड़छाड़ की। हूटिंग करते हुए अपने कपड़े उतार दिए और गंदे इशारे किए। महिला ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से ये सभी रिकार्ड कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद अब मेरठ पुलिस ने यूपी 15 नंबर की इको वैन को बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम निखिल राहुल और देवेंद्र

पुलिस ने जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया है उन्होंने अपने नाम निखिल, राहुल और देवेंद्र बताए हैं। यह घटना रविवार की है लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक लड़की बाइक से जा रही है। इसके बाद एक ईको वैन लड़की को ऑवरटेक करती है। इस वैन में सवार युवक हुड़दंग कर रहे हैं। खिड़की बर बैठकर कपड़े उतार देते हैं और गंदे इशारे करते हैं। लड़की ने ये सब अपने फोन में रिकार्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

( Crime ) यूपी और उत्तराखंड में हुई FIR

यह इको वैन मेरठ नंबर की थी। वायरल वीडियो में वैन का नंबर साफ दिखाई दे रहा था। इस पर मेरठ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। घटना नारसन क्षेत्र की होने की वजह से मंगलौर कोतवाली में भी एक मामला दर्ज किया गया था। मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम के अनुसार इको वैन को सीज कर दिया गया है। घटनाक्रम मंगलौर थाना क्षेत्र का होने की वजह से मामला मंगलौर ट्रांसफर कर दिया गया है।

Published on:
17 Jun 2025 11:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर