मेरठ

Fire: मेरठ में ज्वलनशील पदार्थ ले जा रही मालगाड़ी के एक डब्बे में लगी आग, देखें वीडियो

मेरठ से भरतपुर जा रही मालगाड़ी के एक डब्बे ( टैंकर ) में अचानक आग ( Fire ) लग गई। ये घटना मेरठ स्टेशन के निकट रोहटा फाटक की बताई जा रही है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि इस घटना के बाद आनन-फानन में […]

less than 1 minute read
Aug 17, 2024
ट्रेन के डब्बे से उठ रही लपटें

मेरठ से भरतपुर जा रही मालगाड़ी के एक डब्बे ( टैंकर ) में अचानक आग ( Fire ) लग गई। ये घटना मेरठ स्टेशन के निकट रोहटा फाटक की बताई जा रही है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि इस घटना के बाद आनन-फानन में रेलवे की टीम ने इसे रेस्क्यू किया। गनीमत रही कि समय रहते दमकलकर्मियों ने लपटों पर काबू पा लिया जिसके चलते बड़ी घटना होने से टल गई। बताया जाता है कि इस बोगी में बेहद ज्वलनशील पदार्थ ( पेट्रोल ) भरा हुआ था।

अचानक उठने लगी टैंकर से लपटें ( Fire )

यह घटना शनिवार दोपहर के समय घटी। मेरठ सिटी स्टेशन से एक मालगाड़ी ज्वलनशील पदार्थ ( पेट्रोल ) लेकर भरतपुर के लिए रवाना होनी थी। अचानक इसकी एक बोगी से लपटें उठने लगी। इसके ढक्कन से लपटें उठी तो वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी वीडियो बना ली। जैसे ही इस घटना का पता रेलवे टीम को चला तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इस बोगी को अलग हटाकर खतरे को कम किया गया और फिर बोगी में उठ रही लपटों पर दमकलकर्मयों ने काबू पाया।

दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी टीमें

यह दुर्घटना कैसे घटी इसका पता नहीं चल सका है। रेलवे की टीमें पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर आग कैसे लगी। आशंका जताई जा रही है कि या तो किसी शार्ट सर्किट होने की वजह से उठी चिंगारी इस घटना का कारण बनी होगी या फिर गर्मी की वजह से भी ऐसा हो सकता है। अभी तक इस घटना पर रेलवे के किसी भी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है। पत्रिका इस घटना की पुष्टि नहीं करता है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Updated on:
17 Aug 2024 04:23 pm
Published on:
17 Aug 2024 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर