मेरठ

Fire: मेरठ में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लपटों में फंसा परिवार

Fire: मेरठ के लोहिया नगर में एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। किसी तरह लोगों ने मकान के अंदर फंसे परिवार के सदस्यों को बाहर

2 min read
May 10, 2025

Fire: उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तीन मंजिला मकान में यह फैक्ट्री चल रही थी। इसी मकान की तीसरी मंजिल पर एक परिवार भी रह रहा है। सुबह जिस वक्त आग लगी यह परिवार मकान के अंदर ही था। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने किसी तरह इस परिवार के सदस्यों को आग की लपटों से सकुशल बाहर निकाल लिया। वरना यह घटना विकराल रूप ले सकती थी। फिलहाल इस घटना में 20 से 25 लाख रुपए कीमत का समान जल जाने की आशंका जताई जा रही है।

आग लगते ही मची चीख पुकार

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही घर के अंदर से चीख पुकार की आवाजे आने लगी। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और मौके पर पहुंच गए। ये मकान तीन मंजिला था और इसकी दो मंजिलों में आग लग चुकी थी। सबसे पहले नीचे की मंजिल में आग लगी थी और लपटे ऊपर की तरफ बढ़ रही थी। इसके बावजूद लोगों ने साहस दिखाया और मकान के अंदर मौजूद परिवार को बाहर निकाल लिया। इसके बाद दमकलकर्मी भी पहुंच गए। दमकल कर्मियों की पांच टीमों ने आग की लपटों पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसका तो पता नहीं चल सका है लेकिन फिलहाल यही माना जा रहा है की सबसे निचले फ्लोर पर जो कपड़ा फैक्ट्री चल रही थी उसमें शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। इस दुर्घटना में 20 से 30 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाई जाने की कोशिश की जा रही है।

तीन परिवार रहते हैं मकान में

आशियाना कॉलोनी में बिलाल और फरमान का मकान है। आस मोहम्मद का परिवार भी इसी मकान के एक हिस्से में रहता है। बिलाल और फरमान मकान की दूसरी मंजिल पर रहते हैं। सबसे निचले हिस्से पर कपड़ा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। इसी फैक्ट्री में तड़के आग लगी थी। आग लगने के बाद लोग उठे तो लपटों पर काबू पाकर परिवार को बाहर निकाला इस तरह सभी को बचा लिया गया।

Published on:
10 May 2025 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर