मेरठ

गाजियाबाद में बनाई फुलप्रुफ प्लानिंग, मेरठ में की लूट, शराब सेल्समैन से लूट हुआ सनसनीखेज खुलासा

Meerut Crime News: मेरठ में कुछ दिनों पहले शराब के सेल्समैन से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। अब इस लूट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से लूट की चीजें भी बरामद कर ली गई हैं।

2 min read
Oct 21, 2024

मेरठ के बदमाश गाजियाबाद में प्लानिंग करने पहुंचे थे ताकि लूट तब की जा सके जब कैश ज्यादा हो। बदमाशों को यह जानकारी कैसे मिली ये जानना भी दिलचस्प है।

दूसरी घटना को अंजाम देने जा रहा था आरोपी

गाजियाबाद में फुलप्रुफ प्लानिंग बनाकर मेरठ में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूट के लिए बदमाशों ने खास योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की। काफी खोजबीन के बाद, पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और अन्य पकड़े गए। 16 अक्टूबर को शराब सेल्समैन अंकुर सोम से लूट करने वाला बदमाश सौरभ दूसरी वारदात के लिए जा रहा था।

लूट के लिए बनाई ये प्लानिंग

यह जानना महत्वपूर्ण था कि सौरभ को सेल्समैन के कैश के बारे में कैसे पता चला। इस पर पुलिस ने और जांच की और मनेन्द्र नाम के एक मुखबिर का नाम सामने आया, जो शराब के ठेके पर काम करता था। मनेन्द्र ने सौरभ को बताया कि अंकुर पैसे लेकर निकल चुका है। इसके बाद सौरभ, हरित और सुमित ने मिलकर लूट की। शुरू में लूट की राशि पांच लाख बताई गई, लेकिन बाद में यह लगभग दो लाख 90 हजार निकली। बदमाशों ने इस पैसे से ब्रांडेड कपड़े और एक मोबाइल फोन भी खरीदे। लूट में सुमित के एक साथी अजय की भी अहम भूमिका थी, जिसने बाइक की व्यवस्था की थी।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अब सुमित और अजय की तलाश कर रही है। बदमाशों के कब्जे से लूट की राशि, मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। मनेन्द्र ने लूट की जानकारी दी थी, जिसके बाद यह वारदात संभव हुई।

Also Read
View All

अगली खबर