Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने की घोषणा की गई है, जिसका नाम विंध्य एक्सप्रेस-वे होगा।
Ganga Expressway: मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे अब पूर्वांचल में वाराणसी, सोनभद्र तक और उत्तराखंड में हरिद्वार से जुड़ेगा। प्रदेश सरकार ने मेरठ समेत वेस्ट यूपी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की घोषणा की है। सरकार इसके साथ दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को भी हरसंभव सहयोगी करेगी। सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष से मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के संचालन का रास्ता साफ कर दिया है। खेल विवि को 223 करोड़ की व्यवस्था कर दी है।
गुरुवार को विधानसभा में पेश बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चार नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा की है। इसके तहत गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने की घोषणा की गई है, जिसका नाम विंध्य एक्सप्रेस-वे होगा। इसके लिए बजट में 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
उधर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को हरदोई वाया फर्रूखाबाद तक जोड़ने के लिए ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे की घोषणा की गई है। इसके लिए 900 करोड़ की घोषणा की गई। गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से हरिद्वार तक विस्तारीकरण की घोषणा कर 50 करोड़ की व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ ही मेरठ के खेल विश्वविद्यालय को भी बजट में पैसा दिया गया है। वर्ष 2025-26 के लिए 223 करोड़ की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं, मेरठ समेत सात शहरों में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला छात्रावास की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही बजट में मेरठ, सहारनपुर को सोलर सिटी बनाने की भी घोषणा की गई है, जो बड़ी उपलब्धि रहेगी।