Meerut Building Collapse: मेरठ में एक तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी है। इसमें लगभग एक दर्जन लोगों के दबने की खबर सामने आ रही है। कुछ मवेशी के भी दबे होने की सूचना है।
Meerut Building Collapse: मेरठ में हुए इस हादसे में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। धाराशाई होने वाले मकान मालिक का नाम नफ्फो अलाउद्दीन बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मकान के नीचे डेयरी चलाई जा रही थी।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक इस मकान में 12 से ज्यादा लोग और मवेशी मलबे में दबे होने की सूचना है। राहत और बचाव का काम शुरू हो गया है। हादसा मेरठ की जाकिर कॉलोनी का है।
हादसे के बाद मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे चुके हैं। राहत और बचाव के काम के लिए आस-पास के लोग भी पहुंचे हैं। आगे की सूचना मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी।