शादी से इनकार पर एक युवक और नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों ने यह खौफनाक कदम वीडियो कॉल पर LIVE लेते हुए उठाया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Love story : मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी से इनकार पर एक युवक और नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों ने यह खौफनाक कदम वीडियो कॉल पर LIVE लेते हुए उठाया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा का शादाब नामक युवक से प्रेम संबंध था। युवती शादी की जिद पर अड़ी थी, लेकिन परिजनों ने रिश्ते से साफ इनकार कर दिया। परिजनों की मंजूरी न मिलने से आहत होकर दोनों ने एक साथ जहर खा लिया।
घटना के समय दोनों ने अपने परिजनों या करीबी दोस्तों को वीडियो कॉल कर LIVE यह आत्मघाती कदम उठाया, जिसके बाद सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों के मोबाइल फोन तथा वीडियो कॉल के कंटेंट को खंगाला जा रहा है। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज में प्रेम संबंधों को लेकर पारिवारिक दबाव और संवादहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।