मेरठ

डिलीवरी बॉय को पिस्टल के बदले एसएसपी ने दिए 11 हजार रुपए, जानें क्या है पूरा मामला ? 

Meerut Police: मेरठ एसएसपी ने एक फूड डिलीवरी बॉय को पिस्टल देने के बदले में 11 हजार रुपये दिए हैं। पुलिस महकमे से लेकर सोशल मीडिया तक इस बात की चर्चा है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

2 min read
Feb 04, 2025

Meerut Police Reward Delivery Boy: मेरठ के एक फूड डिलीवरी बॉय को उसके ईमानदारी का इनाम मिला है। मेरठ एसएसपी ने उसे 11 हजार रुपये इनाम दिया है। इसकी चर्चा पुलिस महकमे से लेकर सोशल मीडिया पर भी है। डिलीवरी बॉय ने एक सिपाही की खोई हुई पिस्टल लौटा दी इसी का इनाम उसे मिला है।

क्या है पूरा मामला ? 

नीरज मेरठ पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। वो 30 जनवरी की रात ड्यूटी करके बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान उनका बाइक एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि नीरज किसी जानवर से टकरा गए थे। इसके बाद उन्हें नजदीक के IIMT लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

होश आया तो पिस्टल गायब 

जब नीरज को होश आया तो उन्हें पता चला कि उनकी सरकारी पिस्टल और कारतूस गायब हो गया है। सिपाही के पिस्टल के गायब होने की सूचना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। घटना के अगले दिन यानी 31 जनवरी को पूरा पुलिस महकमा पिस्टल खोजने में जुट गया। सीसीटीवी खंगाला गया लेकिन पिस्टल का कुछ अता-पता नहीं चला। 

खोजने वाले को इनाम की घोषणा

मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने घोषणा की कि पिस्टल खोजकर लाने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही, सिपाही की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। नीरज को पिस्टल के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया। 

जोमैटो डिलीवरी बॉय ने खोजै पिस्टल 

4 फरवरी की दोपहर को एक जोमैटो बॉय पिस्टल और कारतूस लेकर एसएसपी के पास पहुंचा। उसने कहा, "सर, यह मुझे मिली है। इसे ले लीजिए।" एसएसपी ने जांच की तो पुष्टि हुई कि यह पिस्टल सिपाही की ही है। पिस्टल बरामद कराने पर अब उस डिलीवरी बॉय, श्रृंग, को 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

डिलीवरी बॉय को कैसे मिली पिस्टल 

डिलीवरी बॉय श्रृंग यादव ने बताया कि मैं गंगानगर ए ब्लॉक में रहता हूं। 30 जनवरी की रात करीब 11 बजे डिलीवरी के बाद घर लौटते समय IIMT गेट के पास मुझे सड़क किनारे पिस्टल जैसी चीज दिखी। वजन देखकर लगा कि टॉयगन है, इसलिए उठा लिया और घर ले आया। बाद में न्यूज में सिपाही की पिस्टल खोने की खबर देखी तो समझा कि वही पिस्टल हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर