मेरठ

हाईवे किनारे’… आतंकियों का सीक्रेट कोड उजागर! टेलीग्राम के टील ग्रुप से चल रहा था हथियारों का खेल, 200 सदस्य रडार पर

एटीएस जांच में खुलासा हुआ है कि हथियारों की डिलीवरी के लिए आतंकियों ने 'हाईवे किनारे' नाम का कोड वर्ड बनाया था। टेलीग्राम के 'टील' ग्रुप से नेटवर्क संचालित होता था। पूछताछ में नशे के रास्तों से हथियार पहुंचाने की प्लानिंग भी सामने आई है। जांच एजेंसियां 200 सदस्यों की छानबीन कर रही हैं।

2 min read
Nov 17, 2025
आतंकी आजाद से की सांकेतिक फोटो जेनरेट AI

एटीएस की जांच में एक बड़ा पर्दाफाश हुआ है। सामने आया कि हथियारों की सप्लाई के लिए आतंकियों ने ‘हाईवे किनारे’ नाम से एक खास कोड तैयार किया था। इसी कोड का उपयोग टेलीग्राम कॉल पर किया जाता था। ताकि एजेंसियां बातचीत का अर्थ न समझ सकें। झिंझाना के रहने वाले आजाद शेख समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके टेलीग्राम ग्रुप ‘टील’ के करीब दो सौ सदस्य अब एजेंसियों की निगरानी में हैं।

एटीएस अहमदाबाद की जांच के अनुसार, आईएसआई से जुड़े अबू खदीजा और अबू आल्हा ने ‘टील’ नाम का ग्रुप बनाया था। जहां हथियारों की तस्वीरें, लोकेशन और देशविरोधी गतिविधियों से जुड़े संदेश साझा किए जाते थे। इसी ग्रुप के जरिए हनुमानगढ़ से अहमदाबाद तक हथियार भेजने की योजना बनाई गई। हनुमानगढ़ की सप्लाई लोकेशन को भी ‘हाईवे किनारे’ कोड से चिह्नित किया गया था।

नशा के नेटवर्क से हथियार पहुंचाने की तैयारी

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि जिस तरह नशा राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली रास्ते से गुजरात तक पहुंचाया जाता है। उसी नेटवर्क का उपयोग हथियारों की तस्करी के लिए करने की तैयारी थी। तीनों के मोबाइल फोन फॉरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं। जहां से महत्वपूर्ण डेटा मिलने की उम्मीद है।

जमात में सिर्फ दो लोगों को फोन रखने की थी अनुमति

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कोलकाता जमात के दौरान आजाद का फोन कई लोगों ने घर बात करने के लिए इस्तेमाल किया था। क्योंकि समूह में मोबाइल रखने की अनुमति सिर्फ दो लोगों को थी। हालांकि इन कॉल करने वालों की भूमिका संदिग्ध नहीं मिली है। एजेंसियां इनकी पूरी जानकारी सत्यापित कर रही हैं। झिंझाना के एक मौलाना से भी पूछताछ की जा चुकी है।

आतंकी अबू खदीजा के संपर्क में थे आजाद शेख, सुहेल और मोइय्यूद्दीन

गौरतलब है कि नौ नवंबर को गुजरात एटीएस ने शामली कस्बा के झिंझाना के रहने वाले आजाद शेख, लखीमपुर खीरी के सुहेल और अहमदाबाद के अहमद मोइय्यूद्दीन को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक कार, पिस्टल, तीन कारतूस और लगभग चार लीटर कैस्टल ऑयल बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि तीनों का संपर्क पाकिस्तान में बैठे अफगानी आतंकी अबू खदीजा से था। जिसकी तलाश अभी जारी है।

जल्द ही बाकी आरोपी आ सकते गिरफ्त में

डीएसपी हर्ष कुमार के अनुसार, हथियार सप्लाई के लिए तैयार किया गया कोड वर्ड और टेलीग्राम ग्रुप की गतिविधियां बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करती हैं। जल्द ही बाकी आरोपी भी गिरफ्त में आ सकते हैं।

Published on:
17 Nov 2025 03:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर