मेरठ

School Holiday: खुशखबरी! 1 और 2 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश ‌का ऐलान, जानें वजह

School Holiday: कांवड़ यात्रा को देखते हुए 26 जुलाई से दो अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश डीएम दीपक मीणा ने जारी किए। इस दौरान किसी ने संस्थान खोला तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

less than 1 minute read
Jul 25, 2024

School Holiday: कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। 26 जुलाई से दो अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे। डीएम दीपक मीणा के आदेश पर बीएसए ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों को कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बीएसए की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, डीएम के आदेश पर मेरठ के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल 26 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। डीएम दीपक मीणा ने बुधवार की शाम इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। यदि किसी ने इस दौरान स्कूल खोला तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बता दें कि कट बंद होने से स्कूल बसों के आने-जाने में दिक्कत की शिकायत बुधवार को लगातार प्रशासन से की जा रही थी।

अभी तक 15 शिकायतें हुई दर्ज

पुलिस-प्रशासन कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरत रही है। शिकायतों के लिए कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है। 22 जुलाई से शुरू हुए कंट्रोल रूम में अभी तक 15 शिकायतें आई हैं। इसमें विद्युत और सड़क टूटी होने की शिकायत ज्यादा है।

Updated on:
31 Jul 2024 07:33 am
Published on:
25 Jul 2024 10:16 am
Also Read
View All

अगली खबर