मेरठ

ईद पर सख्त निगरानी, सड़क पर नमाज पर रोक, डीआईजी ने दिए निर्देश

Eid 2025: डीआईजी मेरठ ने ईद पर सड़क पर नमाज पढ़ने पर सख्त रोक लगाई है। 205 संवेदनशील स्थान चिन्हित कर 23 जोन, 79 सेक्टर और 64 क्यूआरटी तैनात की गई हैं।

less than 1 minute read
Mar 24, 2025

Eid 2025: मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अलविदा जुमा और ईद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। डीआईजी ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर सख्त रोक लगाते हुए आदेश दिया है कि ऐसा करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा।

205 संवेदनशील स्थान चिन्हित

मेरठ रेंज में 205 स्थानों को संवेदनशील या हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके लिए 23 जोन और 79 सेक्टर बनाए गए हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए 64 क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) तैनात की गई हैं। रिकॉर्ड के अनुसार, ईद के मौके पर 471 ईदगाह और 1370 मस्जिदों में नमाज होगी। हर जिले में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है। ईदगाह और मस्जिदों के आसपास निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल होगा।

धार्मिक स्थलों पर विशेष चेकिंग

हर जिले में पोस्टर पार्टी का गठन किया गया है, जो सुबह के समय धार्मिक स्थलों की चेकिंग करेगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे धार्मिक स्थलों पर नजर रखें और पुलिस फोर्स तैनात करें। ईद पर्व की पूर्व रात्रि में ईदगाह और मस्जिदों के आसपास निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।

पीस कमेटी और 123 मीटिंग

सभी जिलों में पुलिस ने पीस कमेटी, धर्म गुरुओं और संभ्रांत लोगों के साथ 123 मीटिंग आयोजित की हैं। नमाज के दौरान आसपास के धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर भी बातचीत की गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है। 

Also Read
View All

अगली खबर