55वीं वार्षिक सामान्य सभा रोजाना 73 लाख लीटर दूध की खरीदी : चेयरमैन चौधरी
पालनपुर. बनास डेयरी की 55वीं वार्षिक सामान्य सभा की बैठक दियोदर तहसील के सणादर में बनास डेयरी परिसर में सोमवार को आयोजित हुई। गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष सह बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर चौधरी ने सदस्याें के लिए 20.27 प्रतिशत लाभांश की घोषणा करते हुए 1952 करोड़ रुपए चुकाने की भी घोषणा की।
बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। वार्षिक हिसाब-किताब से संबंधित सभी मामले पशुपालक सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किए गए। सभी की सहमति से वार्षिक लेखा प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।चौधरी ने बनास डेयरी की विकास गाथा प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से बनास डेयरी ने विकास की कमी को पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि 2014 में बनास डेयरी प्रतिदिन 29 लाख लीटर दूध खरीद रही थी, वर्तमान में रोजाना 73 लाख लीटर दूध खरीद रही है। चेयरमैन ने बनास डेयरी के दूध, घी, मिठाई, चॉकलेट, आलू, शहद, मट्ठा प्लांट, सीएनजी बायोगैस प्लांट, मक्खन, पनीर, आइसक्रीम, पनीर प्लांट का विवरण देते हुए क्षमता और निर्यात के बारे में जानकारी दी। मवेशियों को पर्याप्त मात्रा में अनाज मिल सके, इसके लिए बनास दाने की क्षमता तीन गुना कर दी गई है।बनास डेयरी की नई परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छा खाना और जीवन की जरूरी चीजें आसानी से मिल सकें, इसके लिए फूड लैंड और उमंग मॉल की शुरुआत की गई है। पशुओं के इलाज के लिए बनास डेयरी के पशु चिकित्सक फार्म पर जाकर 1095 हेल्पलाइन एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार कर रहे हैं।
पशुपालकों के 292 बेटे-बेटियां भविष्य में बनेंगी डॉक्टर
बनास डेयरी की ओर से संचालित बनास मेडिकल कॉलेज में पशुपालकों के 292 बेटे-बेटियां 50 प्रतिशत फीस पर पढ़ रहे हैं और भविष्य में डॉक्टर बनेंगे।
235 अमृत झीलें बनाई
चेयरमैन ने कहा कि बनासकांठा जिले को हरा-भरा बनाने का अभियान आरंभ किया है, बनास डेयरी ने 235 अमृत झीलें बनाई हैं, जो बारिश में भरने वाले पानी को संग्रहित करने का काम कर चुकी हैं। इसी प्रकार पौधरोपण अभियान भी शुरू किया गया है। सीड बॉल के माध्यम से बड़ी संख्या में पौधे रोपे गए हैं।
प्राकृतिक खेती व जल संचयन कार्यों में सहयोग की अपील
चौधरी ने सदस्यों से प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील करते हुए धरती को बचाने के लिए प्राकृतिक खेती करने और राज्य सरकार के जल संचयन कार्यों में सहयोग करने की भी अपील की।
फरीदाबाद और काशी विश्वनाथ तक पहुंची विकास यात्रा : विश्वकर्मा
सहकारिता राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि 55 साल पहले पालनपुर से शुरू हुई बनास डेयरी की विकास यात्रा लाखों महिला पशुपालकों की कड़ी मेहनत की बदौलत आज फरीदाबाद और काशी विश्वनाथ तक पहुंची है। चौधरी व विश्वकर्मा ने बनास डेयरी में सर्वाधिक दूध उपलब्ध कराने वाली महिला पशुपालकों को और अधिक दूध उपार्जन करने वाले दुग्ध मंडलों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।