Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Moradabad Accident News: मुरादाबाद जिले के थाना कटघर क्षेत्र के डबल फाटक पुल के नीचे रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में पड़े युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी में पुलिस ने बताया कि घायल जबीर करूला मुस्लिमा कॉलेज के पास का रहने वाला है। वह थाना क्षेत्र के पीरजादा से अपनी किसी रिश्तेदारी में जाकर डबल फाटक रेलवे लाइन के रास्ते अपने घर लौट रहा था। पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से वह गिरकर घायल हो गया।