मुरादाबाद

UP Weather: लगातार बारिश से आई ठंडक, यूपी में 30 अगस्‍त से 4 सितंबर तक गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

UP Weather Update: मौसम विभाग ने आज यानी 30 अगस्‍त से 4 सितंबर तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
UP Weather Update Today

UP Weather Update Today: यूपी में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर, अमोढ़ा, लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से तापमान भी गिरने लगा है। मौसम विभाग ने 30 अगस्‍त यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूर्वी यूपी में भी कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से कई शहरों में बाढ़ आ गई है। नदी के किनारे वाले गांवों को खाली करा लिया गया है।

आज गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अगस्‍त यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। वहीं, कल यानी शनिवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मानें तो आने वाले 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। लगातर हो रही बारिश से प्रदेश में तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जिन शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं। इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अगस्त से 4 सितंबर तक मौसम का हाल ऐसे ही रहने वाला है। 31 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग को है। अगर 1 से 4 सितंबर की बात करें तो पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर