Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में भाजपा नेता के भाई का शव नाले में पड़ा मिला है। मरने वाले की उम्र करीब 45 साल थी। शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।
Moradabad Crime News: मुरादाबाद के कोतवाली इलाके की बंद पड़ी पुरानी तहसील के अंदर नाले से युवका शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त भाजपा नेता के भाई के रूप में हुई। जो मंगलवार शाम से लापता था। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया था।
बता दें कि बुधवार सुबह युवक का शव तैरता दिखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त शेख महमूद (45) के रूप में हुई। मृतक भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के नेता अहसान फारूखी का छोटा भाई था। अहसान फारूखी ने बताया कि बदरूल मंगलवार शाम 6 बजे से घर से लापता था। रात भर उसकी काफी तलाश की और कोतवाली में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सुबह शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।