Moradabad News: मुरादाबाद के अंबेडकर नेचर पार्क के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के प्रयास जारी हैं।
Body of unknown person found in Moradabad: मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंबेडकर नेचर पार्क के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंगलवार सुबह सड़क किनारे नाली में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है और आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के नाम, पते या पहचान से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तुरंत संबंधित थाने या दिए गए संपर्क नंबरों पर सूचना दें, ताकि मृतक की पहचान हो सके और उसके परिजनों तक खबर पहुंचाई जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।