मुरादाबाद

UP Weather: अचानक लूढ़का यूपी का तापमान, अब मुरादाबाद समेत यूपी के इन जिलों में सताएगी ठंड

UP Weather Update: यूपी में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिर गया है। जिससे माना जा रहा है कि प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने वाली है।

less than 1 minute read
CG WEATHER NEWS

UP Weather Update News: दिवाली के बाद उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ले ली है। यहां ग्रामीण इलाकों में ठीक-ठाक ठंड पड़ने लगी है। हालांकि, शहरी इलाकों में रात के समय हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है। मौसम के इस बदले-बदले मिजाज से लोग बीमार हो रहे हैं। अब अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो मुरादाबाद, रामपुर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 17℃ के आसपास पहुंच गया।

मौसम विभाग की मानें तो आज यानि 3 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है। ऐसे ही 4, 5 और 6 नवंबर को भी मौसम साफ ही रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि 8 नवंबर तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश नहीं होगी। मौसम बिल्कुल साफ रहेगा।

हालांकि, इस अवधि में तापमान जरूर बदलने वाला है। जिसकी शुरुआत हो गई है। यूपी के कई जिलों में तेजी से न्यूनतम तापमान गिर रहा है। मुरादाबाद शहर में तो न्यूनतम तापमान 17.6℃ और संभल में 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा बरेली में 15.5℃, फुरसतगंज में 15.9℃, नजीबाबाद में 15.8℃, शाहजहांपुर में 16.6℃, गाजीपुर में 16.5℃ और इटावा में 16.2℃ न्यूनतम तापमान रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर